अभिनेत्री शेनाज़ ट्रेजरी ने हाल ही में अपनी एक शानदार पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वे बेहद हॉट लग रही हैं। जी हां, शेनाज़ ने अपनी एक पिक्चर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वे मालदीव में हैं और उन्होंने काले रंग का स्विम सूट पहन रखा है।
फोटो में शेनाज़ समुद्र की तरफ खुलते हुए एक शानदार 'वॉटर विला' से नीचे उतर रही हैं और उन्होंने लिखा है कि 'मालदीव से मेरा गुड आफ्टरनून... मेरा वॉटर विला, सीधे समुद्र में खुलता है... क्या कोई स्विमिंग के लिए आना चाहता है...?'
शेनाज़ ट्रेजरी की हाल ही में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' में एक छोटी भूमिका थी जिसमें वे एक रियलिटी शो के एंकर थीं। उन्होंने हॉलीवुड में फिल्म 'द बिग सिक' में भी सपोर्टिंग किरदार निभाया था। वे 'ब्राउन नेशन' और 'वन लाइफ टू लाइव' जैसे टीवी सीरीज का भी हिस्सा रही हैं। बॉलीवुड में वे अक्षत वर्मा की कालाकंडी में आने वाली हैं जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और अक्षय ओबेराय हैं। यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी।
शेनाज़ की हॉट फोटो... अगले पेज पर