'शिवाय' के प्रदर्शित होने के पहले ही कुछ खबरें फिल्म के खिलाफ आने लगी थी। पहले बजट को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया। फिर फिल्म के प्रदर्शित होते ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर बुराई शुरू कर दी गई। फिल्म के बारे में अच्छा-बुरा लिखने का हक सभी को है, लेकिन ऐसा लगा कि अजय देवगन को टारगेट बनाया जा रहा है।
पहले दिन के कलेक्शन में 'ऐ दिल है मुश्किल' आगे जरूर रही, लेकिन 'शिवाय' बहुत ज्यादा पीछे नहीं रही, लेकिन इस बात को लेकर बहुत हल्ला मचाया गया।
शिवाय के कलेक्शन कम रहने के पीछे ठोस कारण है। शिवाय की अवधि ज्यादा है। लगभग तीन घंटे की। इस वजह से फिल्म के शो की संख्या कम है। दूसरी और ऐ दिल है मुश्किल के शो की संख्या ज्यादा है। साथ ही 'शिवाय' ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में अच्छा प्रदर्शन किया है जहां पर टिकट दर बहुत कम होती है।
दोनों फिल्मों के दर्शकों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन कलेक्शन में अंतर आ गया है। फिलहाल 'शिवाय' को पीछे मानना गलत होगा। वीकेंड के बाद ही स्थिति साफ होगी।
फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि शिवाय की कुछ ज्यादा ही बुराई हो रही है। कहीं यह 'साजिश' तो नहीं?