Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रद्धा को खींचकर ले जाने के आरोप पर शक्ति कपूर बोले

Advertiesment
हमें फॉलो करें shraddha kapoor
, शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (11:28 IST)
श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर के रिश्ते की खबरें जमकर चल रही हैं। रॉक ऑन 2 की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और फरहान करीब आए और खबरों की मानें तो, श्रद्धा फरहान के साथ उनके घर लिव-इन में रहने पहुंच गईं। श्रद्धा का यह कदम शक्ति कपूर को बिल्कुल नहीं भाया और वह पहुंच गए श्रद्धा को घर वापस लाने।

 
जब श्रद्धा ने घर आने से किया इंकार, खबरों के मुताबिक शक्ति उन्हें खींचकर ले गए। इस खबर पर शक्ति आखिरकार सामने आ गए हैं और अपना पक्ष रखने को तैयार हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। एक वेबसाइट के साथ बातचीत में शक्ति बोले, "यह पूरी तरह से बकवास खबर है। श्रद्धा और मैं इस पर जमकर हंस रहे हैं। मुझे इंडस्ट्री में 35 साल हो गए हैं और इस सब से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।" 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और अनुष्का की सगाई तय, इस शहर में पहुंचने लगी नामचीन हस्तियां!