Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्वेता त्रिपाठी बनने जा रही हैं निर्माता, इस साल शुरू करेंगी अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्वेता त्रिपाठी बनने जा रही हैं निर्माता, इस साल शुरू करेंगी अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (14:56 IST)
एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी अब नए सफर की ओर बढ़ रही हैं। श्वेता इस साल प्रोडक्शन में कदम रखने जा रही हैं। फिल्मों और ओटीटी स्पेस में अपनी खास जगह बना चुकीं श्वेता अब बतौर निर्माता अपनी खुद की कहानियां लेकर आएंगी।
 
श्वेता हमेशा लीक से हटकर कहानियों से जुड़ी रही हैं, जो उनकी फिल्मों और वेब सिरीज़ में साफ झलकता है। मसान, कार्गो, मिर्जापुर फ्रेंचाइज़ी, यह काली काली आंखें, हराामखोर, गॉन केश और कालकूट जैसी फिल्मों और शोज़ में उनका काम न सिर्फ सराहा गया बल्कि इनकी कहानियां भी समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली थीं।
 
अपने नए सफर के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, एक कलाकार के तौर पर मुझे दर्शकों, क्रिटिक्स और इंडस्ट्री से बहुत प्यार और सम्मान मिला है। मैं हमेशा ऐसी कहानियों की ओर खिंचती रही हूं जो समाज की सोच को बदलने का काम करें और एक नया नज़रिया पेश करें। 
 
उन्होंने कहा, अब जब मुझे इतना सपोर्ट मिला है, तो मैं अपनी खुद की कहानियां बताने के लिए प्रेरित महसूस कर रही हूं। फिल्ममेकिंग एक टीम वर्क होता है और अब मैं इसके हर पहलू को एक्सप्लोर करना चाहती हूं। खासकर अब, जब महिलाओं को इंडस्ट्री में ज़्यादा मौके और पहचान मिल रही है, तो मुझे लगता है कि यह सही समय है इस बदलाव को अपनाने का।
 
श्वेता ने कहा, यह नया सफर मेरे लिए बेहद रोमांचक है क्योंकि इससे मुझे टैलेंटेड स्टोरीटेलर्स के साथ काम करने और अनोखी, प्रभावशाली कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने का मौका मिलेगा। मैं ऐसी कहानियां बनाना चाहती हूं जो लोगों को सोचने पर मजबूर करें, पुराने नियमों को चुनौती दें और बदलाव लाने का ज़रिया बनें। एक्टिंग हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा, लेकिन प्रोडक्शन के ज़रिए मुझे इंडस्ट्री में अलग तरीके से योगदान देने का मौका मिलेगा। मेरा पहला प्रोजेक्ट अभी प्रोसेस में है और मैं जल्द ही इसके बारे में और जानकारी साझा करूंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन सी नदी कहलाती है वृद्ध गंगा, जानिए धार्मिक और पौराणिक महत्व