Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहुंचे इटली, 'फाइटर' के दो गानों की होगी शूटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Fighter

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (16:07 IST)
Film Fighter: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों 'फाइटर' से तीनों स्टार्स का लुक भी सामने आया था।
 
वहीं अब 'फाइटर' को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग के लिए इटली पहुंच चुके हैं। इस हफ्ते टीम, रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ इटली के कुछ विशेष स्थानों पर फाइटर के लिए एक नहीं बल्कि दो गानों की शूटिंग करने वाले हैं। 
 
webdunia
डांसर के विशाल समूह और आकर्षक सेटिंग के साथ, ये सीक्वेंस दर्शकों के लिए किसी आनंददायक दृश्य से कम नहीं होंगे। सिद्धार्थ ने यादगार संगीत के साथ हिट फिल्में देने के लिए ख्याति अर्जित की है। उनके पिछले प्रोजेक्ट्स, जिनमें झूमे जो पठान, बेशरम रंग, घुंघरू, जय जय शिवशंकर, बैंग बैंग, और बचना ऐ हसीनों जैसे चार्ट-टॉपर्स शामिल हैं। 
 
सिद्धार्थ ने 'फाइटर' के संगीत के लिए उच्च उम्मीदें स्थापित की हैं। यह लगभग तय है कि 'फाइटर' में एक फुट-टैपिंग ट्रैक होगा जो एक पार्टी एंथम बन जाएगा। बॉलीवुड प्रेमी 'फाइटर' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, न केवल इसकी रोमांचक कहानी के लिए बल्कि सिद्धार्थ आनंद की संगीतमय प्रस्तुति के लिए भी जाना जाता है। 
 
सिद्धार्थ आनंद और रितिक रोशन ने अतीत में 'वॉर' और 'बैंग बैंग' जैसी परियोजनाओं पर साथ काम किया है। इसके अलावा, सिद्धार्थ का दीपिका पादुकोण के साथ एक सफल इतिहास रहा है, उन्होंने उन्हें बचना ऐ हसीनों और पठान को निर्देशित किया था, दोनों को प्रशंसकों द्वारा खूब सराहा गया था। नतीजतन, प्रशंसकों के बीच उनके आगामी प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुकता है।
 
फिल्म में फाइटर में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनके बैनर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के लिए निर्माता के रूप में भी डेब्यू कर रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत से पहले विदेशों में क्यों हुई 'द वैक्सीन वॉर' की स्क्रीनिंग, पल्लवी जोशी ने बताई वजह