Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिद्धार्थ शुक्ला और विवाद, गर्लफ्रेंड को पीटने का आरोप, को-स्टार से झगड़ा और नशे में ड्राइविंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिद्धार्थ शुक्ला और विवाद, गर्लफ्रेंड को पीटने का आरोप, को-स्टार से झगड़ा और नशे में ड्राइविंग
, गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (14:58 IST)
सिद्धार्थ शुक्ला कितने गरम मिजाज थे, इसकी झलक हम बिग बॉस शो में देख चुके हैं। बिग बॉस हाउस में जितने भी लोग उनके साथ रहते थे सभी से उन्होंने झगड़ा किया। असीम रियाज और रश्मि देसाई से तो उनका विवाद लाइन भी क्रॉस कर गया था। एंगर इश्यू था उनको जिसका जिक्र भी उन्होंने शो में किया था। रियल लाइफ में भी वे गुस्सैल स्वभाव के कारण जाने जाते थे इसलिए कई विवादों से उनका नाम जुड़ा। 
 
रश्मि देसाई से था पंगा 
सिद्धार्थ और रश्मि ने 'दिल से दिल तक' शो साथ किया था। इस शो की शूटिंग के दौरान उनकी रश्मि से जम कर लड़ाई होती थी। यह लड़ाई बिग बॉस के घर तक आ पहुंची थी। कहते हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर चुके थे, इसलिए दुश्मनी भी गहरी थी। 

webdunia

 
को-स्टार्स से पंगा 
सिद्धार्थ की को-स्टार्स से भी जमती नहीं थी। 'दिल से दिल तक' शो में सिद्धार्थ के साथ काम करने वाले कुणाल वर्मा ने तो सिद्धार्थ पर मारपीट के आरोप लगाए थे। कहते हैं कि सिद्धार्थ बहुत नखरे दिखाते थे। तोरल रासपुत्रा ने 'बालिका वधू' में सिद्धार्थ के साथ काम किया था और दोनों में कभी नहीं बनी। इसी शो में काम करने वाली शीतल खंडाल ने कहा था कि सिद्धार्थ वल्गर जोक्स पास करते हैं। बात बहुत बढ़ गई थी और सिद्धार्थ ने हंमामा मचा दिया था। 
 
गर्लफ्रेंड से मारपीट का आरोप 
सिद्धार्थ के नाम कई लड़कियों से जुड़े। जिनमें रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी, स्मिता बंसल, शिल्पा शिंदे प्रमुख हैं। इनमें से एक ने सिद्धार्थ पर मारपीट का आरोप लगाया था। 
 
ड्रंक एंड ड्राइव 
सिद्धार्थ ने 2014 में शराब पी कर गाड़ी चलाई। पकड़े गए तो जुर्माना भरा। 2018 में उन्होंने तीन कारों में अपनी कार ठोंक दी थी और जुर्माना भर कर जेल से छूटे थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' के ये कलाकार कह चुके हैं दुनिया को अलविदा