Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिद्धार्थ मेट इम्तियाज: दो फ्लॉप साथ करेंगे फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिद्धार्थ मेट इम्तियाज: दो फ्लॉप साथ करेंगे फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने एक साथ बॉलीवुड में शुरुआत की थी, लेकिन देखते ही देखते वरुण आगे निकल गए और सिद्धार्थ बहुत पीछे रह गए। सिद्धार्थ की पिछली कुछ फिल्में, बार बार देखो (2016), ए जेंटलमैन (2017), इत्तेफाक (2017) और अय्यारी (2018) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। अब फिल्म प्रोड्यूसर्स को सिद्धार्थ पर भरोसा नहीं रह गया है। इस समय उनके हाथ में मात्र एक फिल्म 'जबरिया जोड़ी' है।

कुछ ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली। जब वी मेट (2009) जैसी कामयाबी वे फिर नहीं दोहरा पाए। हाईवे (2014), तमाशा (2015) और जब हैरी मेट सेजल (2017) ने निराश किया। हाल ही में निर्माता के रूप में उनकी लैला मजनूं (2018) रिलीज हुई जो बुरी तरह से असफल रही।

इम्तियाज के साथ नामी स्टार्स काम करने को तैयार नहीं हैं और सिद्धार्थ के साथ नामी निर्देशक। ऐसे में दोनों की जोड़ी बनती दिखाई दे रही है। हाल ही में सिद्धार्थ और इम्तियाज ने मुलाकात की। नई फिल्म के सिलसिले में यह मुलाकात की गई। इम्तियाज ने स्टोरी आइडिया सुनाया और सिद्धार्थ को यह पसंद आया। अब इम्तियाज स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। यदि बात बनती है तो इम्तियाज की अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'सुई धागा' और 'पटाखा' का पहला दिन?