Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योद्धा का नया गाना तेरे संग इश्क हुआ में दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की रोमांटिक केमिस्ट्री

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है

Advertiesment
हमें फॉलो करें योद्धा का नया गाना तेरे संग इश्क हुआ में दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की रोमांटिक केमिस्ट्री

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (11:26 IST)
Yodha Movie Song Tere Sang Ishq Hua: यंग पैन इंडिया स्टार राशि खन्ना ने एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' के रोमांटिक नंबर से प्रशंसकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। हाल ही में फिल्म का गाना 'तेरे संग इश्क हुआ' रिलीज हुआ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है। 
 
अभिनेत्री, जो निश्चित रूप से इस ट्रैक में अपना बॉलीवुड सपना जी रही है, उन्होंने गाने को साझा करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया। इस भावपूर्ण गाने को अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गाया है। 
तनिष्क बागची ने गाने को कंपोज किया है, जबकि कुणाल वर्मा ने इस खूबसूरत गाने को लिखा है। राशि, जिसने खुद को एक बहुमुखी पावरहाउस साबित किया है, गाने में अपने भावों के माध्यम से अपनी आकर्षक उपस्थिति महसूस कराती है, और प्रशंसक सह-कलाकार सिद्धार्थ के साथ उसके सौहार्द की प्रशंसा कर रहे हैं।
'योद्धा' एक एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और यह 15 मार्च, 2024 को थिएटर में रिलीज होगी। 
 
काम के मोर्चे पर 'योद्धा' के अलावा, राशि 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी। हिंदी में 'टीएमई', जबकि तमिल में वह 'अरनमनई 4' में नजर आएंगी। उनके पास में सिद्धू जोन्नालगड्डा के साथ 'तेलुसु काडा' नाम की एक तेलुगु फिल्म भी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन, कुछ घंटे पहले हुई थी बहन अमनदीप की मौत