Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Yodha का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

टीजर में एजेंट बने सिद्धार्थ प्लेन हाईजैकर्स से लोहा लेते दिख रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yodha का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (18:00 IST)
Yodha Movie Teaser: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही करण जौहर की पहली एक्शन फिल्म 'योद्धा' में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करके इतिहास रचा था। वहीं अब 'योद्धा' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। 
 
टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। फिल्म में वह एक एजेंट का रोल निभा रहे हैं। सिद्धार्थ प्लेन हाईजैकर्स से लोहा लेते दिख रहे हैं। वहीं दिशा पाटनी एयर होस्टेज के किरदार में नजर आ रही हैं। 
 
टीजर में दिखाया गया है कि कुछ आतंकवादी प्लेन हाईजैक कर लेते हैं और इसके प्लेन के यात्रियों को बचाने की जिम्मेदारी सिद्धार्थ मल्होत्रा पर आती है। टीजर में सिद्धार्थ को अलग अलग जगहों पर एक्शन करते हुए दिखाया गया है। ये एक रेस्क्यू मिशन फिल्म है।
सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी 'योद्धा' का निर्माण करण जौहर ने किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार दिशा पाटनी के संग पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म में राशि खन्ना भी अहम किरदार में दिखेंगी। 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BAFTA 2024 में छाईं दीपिका पादुकोण, शिमरी साड़ी पहन दिखाई कातिलाना अदाएं