Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोहित शेट्टी का धमाका, सिम्बा में होगी रणवीर सिंह और अजय देवगन की जबरदस्त फाइट

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोहित शेट्टी का धमाका, सिम्बा में होगी रणवीर सिंह और अजय देवगन की जबरदस्त फाइट
सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सिम्बा' में उनके खास दोस्त अजय देवगन भी छोटी-सी भूमिका अदा करेंगे। अजय की इस छोटी भूमिका को रोहित यादगार बनाना चाहते हैं और उन्होंने एक स्पेशल फाइट सीक्वेंस डिजाइन किया है। 
 
अजय को रोहित फिल्म में यूं ही बरबाद नहीं करना चाहते हैं। वे अजय का इस तरह से उपयोग करना चाहते हैं कि यह फिल्म सिम्बा का प्रमुख आकर्षण हो। 
 
फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार अजय देवगन और रणवीर सिंह एक फाइट सीन साथ में शूट करेंगे। यह एक्शन सीन हैदराबाद में फिल्माया जाएगा। इस एक्शन सीक्वेंस को भव्य और यादगार बनाया जाएगा। यह अजय और रणवीर के फैंस के लिए फिल्म का प्रमुख आकर्षण साबित होगा। 
 
सिंघम के प्रसिद्ध संवाद 'आजा माजी सटकली' का उपयोग भी इस फाइट सीक्वेंस में किया जाएगा। यह डायलाग बाजीराव सिंघम यानी कि अजय देवगन बोलेंगे। 
 
यह फाइट सीक्वेंस क्लाइमैक्स में नजर आएगा या फिल्म के बीच में, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। 
 
रोहित और रणवीर पहली बार फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं। इसके पहले वे एक विज्ञापन फिल्म साथ कर चुके हैं। सिम्बा में रणवीर एक विचित्र पुलिस अफसर संग्राम भालेराव की भूमिका में हैं। 
 
सिम्बा में सारा अली खान लीड एक्ट्रेस हैं जो 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' की शूटिंग साथ कर रही हैं। 
 
सिम्बा तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'टेम्पर' का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में एनटीआर जूनियर ने लीड रोल अदा किया था। 'सिम्बा' को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह फिल्म इस वर्ष 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान की रेस 3 ने तोड़ा दंगल का रिकॉर्ड