रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने कई सुपरहिट फिल्में साथ की हैं। सिंघम उनकी लोकप्रिय सीरिज है। इसके दोनों भाग बेहद सफल रहे थे। अजय और रोहित ने लंबे समय से साथ काम नहीं किया है, लेकिन अब वे साथ काम करने जा रहे हैं। रोहित की पिछली फिल्म 'दिलवाले' और अजय की 'शिवाय' बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन भी नहीं कर पाई। ऐसे में जरूरी है कि यह जोड़ी फिर साथ काम करें।
अजय और रोहित के फैंस यह जान कर खुश हो सकते हैं कि दोनों ने सिंघम 3 की प्लानिंग कर ली है। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और 2017 के अंत से शूटिंग शुरू कर 2018 में फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
रोहित और अजय का मानना है कि सिंघम के रूप में अजय बेहद लोकप्रिय है। ये ऐसी सीरिज है कि जिसकी फिल्म दर्शक देखना चाहते हैं। अजय इसमें एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते हैं। पुलिस की यह फिल्म छवि भी उज्जवल करती है।
सिंघम 3 में अजय देवगन नए विलेन से जूझते नजर आएंगे।