Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज्योतिषी के कहने पर स्मृति ईरानी को मिला था क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम, केंद्रीय मंत्री ने पुराने दिनों को किया याद

हमें फॉलो करें ज्योतिषी के कहने पर स्मृति ईरानी को मिला था क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम, केंद्रीय मंत्री ने पुराने दिनों को किया याद

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 13 मार्च 2024 (18:20 IST)
smriti irani on struggle days: स्मृति ईरानी टीवी एक्ट्रेस से केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय कर चुकी हैं। स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की थी। राजनीति में एंट्री के बाद स्मृति ईरानी ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि एक ज्योतिषी के कहने पर एकता कपूर ने उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम दिया था। इससे पहले वह मैकडॉनल्ड्स में 1800 रुपए प्रति महीने पर काम करती थीं। 
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा, पर्सनालिटी की वजह से मुझे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम नहीं मिला था। एकता कपूर के ऑफिस में एक ज्योतिषी बैठे थे जिन्होंने मुझे दूर से देखा और मुझे रोकने के लिए कहा था। ज्योतिषी का नाम जनार्दन था और उन्होंने कहा कि मैं एक दिन बहुत बड़ी स्टार बनूंगी। 
 
webdunia
स्मृति ईरानी ने कहा, मैं वहां किसी की बहन का रोल साइन करने के लिए गई थी। मुझे नहीं पता था पर्दे के पीछे एकता पंडित के साथ बैठी हैं। मैं तो एक दूसरे शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने गई थी। ज्योतिषी की बात सुन एकता तुरंत मेरे पास आईं और पूछा कि मैं कौन सा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आई हूं।
 
अपनी सैलरी को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा, कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से मुझे एक दिन के 1200-1300 मिलते थे। उस वक्त मैं मैकडॉनल्ड्स में नौकरी कर रही थी। वहां पर मेरी महीने की कमाई 1800 रुपए थी। मैं वह सफाई वाली का काम करती थी। तो दिन के 1200 मिलना बहुत बड़ी बात थी। तब मेरे पास कोई पक्की नौकरी नहीं थी। 
 
स्मृति ईरानी ने कहा, एकता कपूर वह कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और 1800 रुपए प्रति दिन की सैलरी पर मुझे तुलसी विरानी के रोल में कास्ट करने का फैसला किया। यह देख मैं चौंक गई थी। जहां मैं बर्तन धोकर महीने का 1800 रुपए कमाती थी, अब मुझे हर दिन 1800 रुपए मिलने वाले थे। यह पल वाकई मेरे लिए बहुत खास था। मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने लॉटरी जीत ली हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शैतान से अधूरा तक, इन हॉरर सीरीज और फिल्मों को देख उड़ जाएगी रातों की नींद, देखिए लिस्ट