Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सांप और चमगादड़ों के बीच अमिताभ बच्चन और आमिर खान

हमें फॉलो करें सांप और चमगादड़ों के बीच अमिताभ बच्चन और आमिर खान
यशराज बैनर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। फिल्म में अमिताभ खुदाबक्श नाम के सरदार बने हैं। आमिर खान फिरंगी मल्लाह, कैटरीना कैफ आमिर की लव इंटरेस्ट और फातिमा सना शेख एक वॉरियर के रूप में दिखेंगी। 
 
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग थाइलैंड और माल्टा में की गई है। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग ऐसे घने जंगलों में हुई है जहां जहरीले सांप थे। हाल ही में फिल्म का एक मेकिंग वी़डियो सामने आया है। इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग और उसकी लोकेशंस के बारे में दिखाया है।
 
वीडियो में दिखाया गया है कि थाइलैंड में शूटिंग के दौरान आमिर, बिग बी और फिल्म की बाकी टीम को किस मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने वहां सांपों, कीड़ों और चमगादड़ों के बीच शूटिंग की है, जो कि वाकई बेहद खतरनाक है।
 
 
वीडियो में अमिताभ ने खुलासा किया कि शुरू में समझ नहीं आया कि वे थाईलैंड क्यों जा रहे हैं? मेरी समझ में नहीं आया कि थाईलैंड जाकर इस  सीक्वेंस को शूट करने के पीछे विक्टर की फिलॉसफी क्या है, लेकिन उनसे कहा कि हमने एक बहुत खूबसूरत लोकेशन ढूंढी है और मैं इसे एक्सप्लोर करना चाहता हूं।
 
अमिताभ ने कहा कि जब मैं वहां गया और जगह देखी तो वह बिल्कुल अद्भुत नजारा था। यह एक विशाल गुफा है, लगभग 20 से 30 फ्लोर ऊंची हैं। कल्पना करना मुश्किल है कि प्रकृति कैसे इसे बनाने में सक्षम रही होगी। चट्टानों से अचानक विशाल सांप दिखाई देने लगते थे। कई बार तो वहां हर कोई रबड़ सांप फेंक कर दूसरों की चुटकी भी लेने लगता था। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार जंगल और पहाड़ों पर पैदल चलने के कारण अमिताभ को सांस लेने में परेशानी होती थी। इस वजह से शूटिंग सेट तक उन्हें पालकी में बैठा कर ले जाते थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने याद दिलाई मंदाकिनी की, सफेद साड़ी पहन पानी में उतरीं