निर्देशक अमोल गुप्ते की फिल्म 'स्निफ' 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में भारत का सबसे छोटा जासूस नायक के तौर पर दिखाया जाना है। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है जिसे दर्शकों का अच्छा समर्थन प्राप्त हो रहा है। फिल्म की कहानी एक छोटे लड़के के आसपास घूमती है, जिसे सुपर-शक्तियां मिल जाती हैं और वह एक जासूस बन जाता है।
फिल्म से कई प्रतिभाशाली लोग जुड़े हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता शंकर महादेवन ने गणेश आरती के लिए अपनी आवाज दी है और फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने 'और कितनी दूर' गाया है। गीत को कम्पोज़ मुजतबा अजीज नजा ने किया है। मनूश चंदन ने फिल्म की सिनेमाटोग्राफी की है। एक्शन डायरेक्टर शैम कौशल ने बढ़िया एक्शन सीन बनाए हैं। प्रोडक्शन डिजाइनर का काम शुब्रतो चक्रवर्ती और अमित रे ने सम्भाला है। अमोल गुप्ते ने डायरेक्शन के साथ कहानी भी लिखी है। अमोल ने इस बारे में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इससे ज़्यादा खुश नहीं हो सकता कि इतने प्रतिभाशाली लोग फिल्म से जुड़े हुए हैं। यह एक विशेष अनुभव है।
फिल्म का निर्माण इरोज़ इंटरनेशनल ट्रिनिटी पिक्चर्स द्वारा किया गया है।