Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

सोफिया हयात बोलीं- ज्यादा पोर्न देखने वाले मर्द नहीं कर पाते किस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sofia Hayat
, शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (15:04 IST)
'बिग बॉस 7' फेम सोफिया हयात अपनी अपनी बोल्डनेस और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछली बार सोफिया हयात ने सलमान खान और करण जौहर जैसे सिलेब्स पर काफी आरोप लगाए थे और अब उन्होंने ने पुरुषों को लेकर एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया है। 

 
एक इंटरव्यू के दौरान सोफिया हयात ने कहा कि जो मर्द ज्यादा पोर्न देखते हैं वह ‍ठीक से किस नहीं कर पाते हैं। सोफिया ने कहा कि जब मैं 18 साल की थी तब स्कूल में मैंने एक लड़के को किस किया था। उसने मेरी आंखों में देखा और वह मेरे नजदीक आ गया। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या कर रही थी लेकिन उसे पता था। मुझे याद है कि यह मुझे पसंद नहीं आया था। वह बहुत गंदा था।
 
एक्ट्रेस ने कहा, बाद में मैं एक व्यक्ति से मिली जो बहुत अच्छे तरीके से किस कर सकता था और यह बहुत स्वीट था। मुझे ऐसी स्वीट किस ही अच्छी लगती है, जिसमें बहुत सारी ऊर्जा और कामुकता हो। मुझे लगता है कि पुरुष ठीक से किस करना ही नहीं जानते हैं। शायद इसलिए क्योंकि वे पॉर्न बहुत देखते हैं।
 
सोफिया ने कहा, अगर कोई आदमी दिमाग में हवस के साथ आपको किस करता है तो यह एकदम बकवास किस होगी। महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा ऊर्जा महसूस होती है। हमें पता चल जाता है कि पुरुष कब किस करने के लिए बेकरार रहता है। अगर कोई पुरुष किसी महिला को ऐसे किस करते है जैसे कि वह रानी है तो वह महिला खुद ही रानी जैसा ही महसूस करेगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बाहुबली' की राजमाता रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, फिल्मों में दे चुकी हैं बोल्ड सीन्स