बॉलीवुड के स्टार दंपति करीना कपूर खान और सैफ अली खान के यहां बेटा हुआ है और सैफ की बहन सोहा ने कहा कि परिवार में नए सदस्य के आने से सब बहुत खुश हैं।
करीना ने मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया और सोहा के मुताबिक मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। सोहा ने कहा, परिवार खुश है। तैमूर अली खान पटौदी खूबसूरत बच्चा है और मां और बेटा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं करीना की बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सबसे पहले दंपति को बधाई दी।
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके कहा, इस बच्चे की वजह से गौरवान्वित मौसी महसूस कर रही हूं। उन्होंने तस्वीर के शीर्षक को विभिन्न हेशटैग के साथ पोस्ट किया था जिसमें बच्चे का नाम तैमूर अली खान पटौदी भी शामिल है। (भाषा)