Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी की सालगिरह पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने एक दूसरे पर लुटाया प्यार

कुणाल और सोहा ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Soha Kunal Wedding Anniversary

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (16:58 IST)
Soha Kunal Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू 25 जनवरी को अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों ने साल 2015 में शादी रचाई थी। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही कुणाल और सोहा ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर किया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सोहा अली खान ने कुणाल खेमू के साथ कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कुणाल के साथ अपने 9 साल के सफर को याद किया। सोहा ने लिखा, 'यश, प्लीज।' 
 
वहीं कुणाल खेमू ने एक प्यार सा वीडियो शेयर किया है। वडियो में दोनों की कई थ्रोबैक तस्वीरें नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आज हमारी शादी का हैप्पी बर्थडे है। विथ लव, सोहा का आदमी।'
 
बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जुलाई 2014 में सगाई की थी। एक साल बाद दोनों 25 जनवरी, 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज के युवाओं को प्रेरित करेगी श्रीमद् रामायण : सुजय रेऊ