सोनाक्षी सिन्हा की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं और शायद इसी कारण वे छोटे परदे पर जज की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। स्टार प्लस के शो 'नच बलिए' सीजन 8 में सोनाक्षी सिन्हा जज हैं।
हाल ही में इस शो में पहुंचे बाबा रामदेव। गेस्ट बन कर आए बाबा ने जल्दी ही माहौल को योगमय कर दिया। योग के आसन के उन्होंने कमाल दिखाए। सोनाक्षी सिन्हा, मोहित सूरी और टेरेंस लुईस ने भी बाबा के साथ योग किया।
बात करते-करते बाबा ने सोनाक्षी को मीनाक्षी कह डाला। सोनाक्षी का चेहरा देख बाबा को फौरन पता चल गया कि वे सोनाक्षी का नाम गलत बोल गए हैं। तुरंत गलती सुधारी और सोनाक्षी से माफी भी मांग ली। सोनाक्षी ने भी हंसते हुए जता दिया कि उन्हें बुरा नहीं लगा।