सोशल मीडिया के इस दौर में कई बार उन लोगों को भी मार दिया जाता है जो जिंदा हैं। खबरों को पहले देने की होड़ केवल मीडिया जगत में ही नहीं होती है बल्कि आम इंसान भी बिना सोचे-समझे खबर को इधर से उधर पहुंचा देते हैं। देखते ही देखते इसी को सच मान लिया जाता है।
नेताओं में श्रद्धांजलि देने की होड़ रहती है और वे बिना सोचे समझे यह काम कर देते हैं। बीजेपी के एमएलए राम कदम ने ट्विटर पर अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे के न रहने की खबर देते हुए श्रद्धांजलि दे डाली। साथ में सोनाली का फोटो भी लगा दिया।
ALSO READ: पलटन : फिल्म समीक्षाचूंकि इतने बड़े नेता ने यह बात कही इसलिए यह मैसेज जंगल में आग की तरह फैलने लगा। बाद में जब उन्हें पता चला कि सोनाली सही-सलामत हैं तो उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी।
राम कदम ने गलती सुधारते हुए ट्वीट किया कि मैं सोनाली के बेहतर स्वास्थ्य और स्पीडी रिकवरी के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।
अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे इस समय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और न्यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा है। इस कठिन दौर में भी वे अपने मुस्कराते हुए फोटो पोस्ट करती रहती हैं।
वे ठीक हैं, यह जानकर उनके फैंस ने राहत की सांस ली, लेकिन अभी भी उनके बारे में चल रही अफवाहें शांत नहीं हुईं।