Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिलीज हुआ 'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर, दिखी सोनम कपूर और दुलकर सलमान की जबरदस्त केमिस्ट्री

हमें फॉलो करें रिलीज हुआ 'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर, दिखी सोनम कपूर और दुलकर सलमान की जबरदस्त केमिस्ट्री
सोनम कपूर और दुलकर सलमान की मच अवेटेड फिल्म 'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर में कॉमेडी से लेकर रोमांस और इमोशन्स सबकुछ देखने को मिल रहा है।


यह फिल्म अनुजा चौहान की इसी नाम से लिखे उपन्यास 'द जोया फैक्टर' पर आधारित है। ट्रेलर के शुरुआत में 1983 वर्ल्ड कप की जीत दिखाते हैं और उसी दिन जोया नाम की एक बच्ची का जन्म होता है। इसके बाद से इस बच्ची को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी माना जाता है।
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि जोया को एक दिन इंडियन क्र‍िकेट टीम की जर्सी शूट का प्रोजेक्ट मिलता है। इस दौरान उसकी मुलाकात क्रिकेट टीम के कैप्टन से होती है। जोया के क्रिकेट के लिए लकी चार्म होने की स्टोरी सबको पता चलती है और उसे सब क्र‍िकेट की देवी बना देते हैं। 
क्रिकेट टीम के कप्तान के रोल में दुलकर सलमान नजर आ रहे हैं। टीम के लिए जोया को इतना लकी माना जाने लगाता है कि उनके नाम के लॉकेट भी मिलने लगते हैं। लेकिन वहीं, इसमें ये भी दिखाया गया है कि जोया यानी सोनम कपूर की पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ सबमें परेशानियां भरी हैं।
 
सोनम कपूर की इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदल चुकी है। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद फिल्म के रिलीज के लिए 14 जून की तारीख को निर्धारित किया गया। अब फाइनली यह 20 तारीख को रिलीज हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शर्लिन चोपड़ा बोलीं, क्या शाहरुख खान की बेटी को भी एडल्ट फिल्म ऑफर करेंगे राम गोपाल वर्मा?