Sonam Kapoor Weight: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस ने 2022 में अपने पहले बच्चे वायु को जन्म दिया था। हाल ही में सोनम कपूर ने डिलीवरी के बाद अपने बढ़े हुए वजन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि इस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं।
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	बेटे के जन्म केबाद सोनम कपूर का वजह 32 किलो बढ़ गया था। इस वजह से वह ट्रॉम टाइट हो गई थीं। फैशनेबल पर्निया पॉडकास्ट में सोनम कपूर ने बच्चे के जन्म के बाद आने वाले बदलावों पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, मेरा वजन 32 किलो बढ़ गया था। सच कहूं तो शुरू में मैं सदमे में थी। आपका अपने बच्चे के प्रति इतना लगाव हो जाता है कि आप अपने व्यायाम और सही खानपान के बारे में ध्यान नहीं रख पाते। 
 
									
										
								
																	
									
											
									
			        							
								
																	
	उन्होंने कहा, इस चीज से निकलने में मुझे डेढ़ साल लगा। मैं इसे धीरे-धीरे एक्सेप्ट कर रही हूं। बच्चे के जन्म के बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। यहां तक की पति के साथ भी आपका रिश्ता पहले जैसा नहीं रहता। सब कुछ बदल जाता है। आप कभी भी अपनी बढ़ी के बारे में पहले जैसा फील नहीं करेंगे। 
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	सोनम कपूर ने कहा, मैंने हमेशा खुद को वैसा ही एक्सेप्ट किया है, जैसी मैं हूं और मैंने सोचा कि मुझे अपना ये वाला यानी बढ़ा हुआ वजन भी एक्सेप्ट करना चाहिए।