सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वाट्सएप चैट काफी वायरल हो रही है। रिया ने सुशांत का घर छोड़ने के बाद महेश भट्ट से चैट किया था। दोनों की बातचीत लीक होकर सोशल मीडिया पर घूम रही है।
अब महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान और उनकी बेटी पूजा भट्ट ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि महेश ऐसे मैसेज अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सभी लोगों को भेजते रहते हैं।
सोनी ने कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ लिखा, हां, ये सही है। ये हैं मेरे मैसेज। हमें ऐसे मैसेज महेश रोज भेजते हैं। कब हमें सही खबरें मिलेंगी।
वहीं महेश भट्ट ने रिया को जो मैसेज भेजे थे। उसका स्क्रीनशॉट पूजा भट्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा यह मैसेज मेरे पिता ने मुझे और पता नहीं कितने लोगों को 9 जून को भेजा था।
महेश भट्ट और रिया के जो मैसेज मीडिया में आए थे उनमें रिया ने महेश भट्ट को सुशांत का घर छोड़कर आने और मूव-ऑन करने के बारे में लिखा था। सुशांत की मौत वाले दिन 14 जून का चैट भी वायरल हुआ था।