सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड बहुत अच्छा रहा है। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला और कलेक्शन लगातार बढ़ते ही गए।
फिल्म ने पहले दिन 6.42 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन शुरुआत की थी। लोगों को फिल्म पसंद आई और माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को मिला।
दूसरे दिन कलेक्शन उछल कर 9.34 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे जो कि एक नान स्टार कास्ट फिल्म को देखते हुए बेहतरीन हैं।
तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म डबल डिजीट में पहुंच गई। छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला और कलेक्शन 10.81 करोड़ रुपये रहे।
पहले वीकेंड में यह फिल्म 26.57 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। वीकडेज़ में फिल्म का प्रदर्शन दर्शाएगा कि फिल्म कितने आगे तक जाती है।