सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे के कारण पुलिस तलाश रही है, लेकिन एक बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि वे फिल्म इंडस्ट्री की खेमेबाजी से बेहद परेशान थे। इस खेमेबाजी के कारण उनकी कुछ फिल्में हाथ से निकल गई और कुछ बंद हो गई।
अभी यह चर्चा खत्म भी नहीं हुई है कि गायक सोनू निगम ने बड़ा बम फोड़ दिया। सोनू का कहना है कि फिल्मों से ज्यादा म्यूजिक इंडस्ट्री में खेमेबाजी है। म्यूजिक माफिया नए और प्रतिभाशाली गायकों की राह में हर तरह के रोड़े अटकाता है।
सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने संगीत माफिया की बात की है। सोनू ने कहा कि म्यूजिक माफिया फिल्मों से बहुत बड़ा है। कुछ बड़े स्टार्स ने उनको काम देने से रोका था। साथ ही कई बड़े संगीतकार और गायकों का काम भी छिन लिया गया है।
सोनू के अनुसार उन्होंने अपने करियर के आरंभ से ही यह सब कुछ झेला है, लेकिन अब हालात बहुत खराब है। अगर यह सब नहीं रोका गया तो संगीत की दुनिया से भी सुइसाइड जैसे मामले सामने आने लगेंगे।