कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद 30 जुलाई को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वे अपने बर्थडे पर कोई बड़ी पार्टी नहीं दे रहे हैं, बल्कि इस खास मौके पर भी लोगों की मदद कर रहे हैं।
आपने जन्मदिन के मौके पर सोनू सूद ने प्रवासी भाइयों को तोहफा दिया है। प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू सूद ने उनके लिए रोजगार का भी प्रबंध कर दिया है। उन्होंने अपने बर्थडे पर एक खास एप की घोषणा कर डाली है, जिसका नाम भी उन्होंने प्रवासी रोजगार ही रखा है।
इस एप के जरिए सोनू सूद करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे। सोनू सूद ने ट्वीट कर यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी है, जिसके बाद वे उनकी इस दरियादिली पर खूब जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
सोनू ने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए http://PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।'
इस एप से लगभग 500 कंपनियां और एनजीओ जुड़े हैं और ये अलग-अलग सेक्टर्स में लोगों को नौकरियां उपलब्ध कराएंगे। बता दें कि प्रवासी मजदूरों को वापस घर पहुंचाने के बाद से सोनू उनके रोजगार को लेकर भी परेशान थे और इसलिए उन्होंने ये उपाय निकाला जो कि फ्री है ताकि उन्हें रोजगार की परेशानी से छुटकारा मिल सके।