Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनू सूद की सोसायटी में घुसा सांप, एक्टर ने हाथ से पकड़कर फैंस को दी ये चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sonu Sood

WD Entertainment Desk

, रविवार, 20 जुलाई 2025 (13:39 IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपने नेक कामों के लिए पहचाने जाते हैं। वह अक्सर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते रहते हैं। सोनू सूद को रियल लाइफ हीरो भी कहा जाता है। इस बार सोनू सूद ने एक सांप का रेस्क्यू किया है। 
 
सोनू सूद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह अपने हाथ से सांप को पकड़ते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह बेखौफ दिख रहे हैं। सोनू बताते हैं कि मुझे  आता है पकड़ना इसलिए पकड़ लिया। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

वीडियो में सोनू सूद बताते हैं, ये हमारी सोसाइटी के अंदर सांप घुस आया है। ये एक रैट स्नेक है, जो जहरीला नहीं होता। लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। कई बार सोसाइटी में आ जाते हैं, तो किसी प्रोफेशनल को जरूर बुलाओ। मुझे तो आता है थोड़ा पकड़ना, इसलिए मैंने पकड़ लिया, लेकिन सावधान रहें। 
 
इसके बाद सोनू एक तकिए का कवर लेते हैं और सांप को उसके अंदर डाल देते हैं। वो कहते हैं कि इसे कही दूर जंगल में छोड़ने जाएंगे। सोनू सूद लोगों से अपील करते हैं कि इसे बिलकुल ट्राई न करें, हमेशा प्रोफेशनल्स को बुलाएं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद आखिरी बार एक्शन फिल्म फतेह में नजर आए थे। इस फिल्म को सोनू ‍सूद ने लिखा और डयरेक्ट भी किया था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्य नजर आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की किंग में राघव जुयाल की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार