Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, बोले- अब वापस लौटने का समय आ गया...

हमें फॉलो करें पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, बोले- अब वापस लौटने का समय आ गया...

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (15:51 IST)
sonu sood : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने नेक कामों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। सोनू हर वक्त मदद के लिए आगे खड़े रहते हैं। अब सोनू सूद ने पंजाब में बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। पंजाब में बाढ़ की ‍त्रासदी को लेकर उन्होंने अपनी पीड़ा भी जाहिर की है। 
 
सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सोनू सूद ने लिखा, मेरे प्यारे पंजाब, मेरा दिल तुम्हारे लिए दुखता है। चूंकि बाढ़ ने उस भूमि पर कहर बरपाया है, जिसने मुझे बड़ा किया है, ऐसे में मैं बेकार खड़ा रहना बर्दाश्त नहीं कर सकता। पंजाब ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब वापस लौटने का समय आ गया है।
 
सोनू सूद ने लिखा, साथ मिलकर इस तूफान का सामना करेंगे, पुनर्निर्माण करेंगे और जरूरतमंद साथी पंजाबियों के लिए मजबूत होकर उभरेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में सूद चैरिटी फाउंडेशन का एक नंबर 78886-75107 भी जारी किया है। साथ ही लिखा है कि कोई जरूरतमंद इस नंबर पर हमें एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजे। मदद उस तक पहुंचेगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उर्फी जावेद की 'टेलीफोन ड्रेस' ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, आयुष्मान खुराना की फिल्म से है कनेक्शन