Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस मामले में सोनू सूद ने शाहरुख और अक्षय कुमार को पछाड़ा, एक्टर खुद हुए हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस मामले में सोनू सूद ने शाहरुख और अक्षय कुमार को पछाड़ा, एक्टर खुद हुए हैरान
, बुधवार, 25 नवंबर 2020 (11:59 IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की दिल खोलकर मदद की है। इस नेक काम के बाद उन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाने लगा था। सोनू सूद लॉकडाउन के बाद आज तक लोगों की मदद करते दिखाई दे जाते हैं। उनसे लोग सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगते हैं तो सोनू न सिर्फ उन्हें रिप्लाई करते हैं, बल्कि मदद पहुंचाने का वादा भी कर देते हैं।

 
ताजा खबरों की मानें तो सोनू सूद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स को भी पछाड़ दिया है। वहीं जब इस बारे में सोनू को पता चला तो वो खुद भी हैरान रह गए।
 
webdunia
एक सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म Twitteet के मुताबिक सोनू सूद अक्टूबर के महीने में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पॉपुलैरिटी के मामले में चौथे नंबर पर हैं। ये साइट राजनीतिज्ञों, बिजनेसमैन और मूवी स्टार्स जैसे कई सिलेब्रिटीज के ट्विटर इंगेजमेंट का डेटा इकट्ठा करती है। वहीं इस लिस्ट में सोनू सूद ने चौथे नंबर पर आकर अक्षय कुमार और शाहरुख खान को पछाड़ दिया।
 
इस बारे में जब सोनू सूद को पता चला तो उन्होंने कहा- 'मुझे इस बारे में पता नहीं था, वाह!' सोनू सूद का कहना है, मुझे लगता है कि मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन लोगों से जुड़ता हूं, जिन्हें मेरी जरूरत है। और ऐसे ही इस माध्यम को इस्तेमाल भी किया जाना चाहिए। टेक्नॉलॉजी से आम इंसान और सिलेब्रिटीज के बीच की दूरियां कम होनी चाहिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नं. 1' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज