Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनू सूद की फतेह का पहला पोस्टर आया सामने, इन दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं

हमें फॉलो करें सोनू सूद की फतेह का पहला पोस्टर आया सामने, इन दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (17:26 IST)
Fateh Movie Poster: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जल्द ही फिल्म 'फतेह' में नजर आने वाले हैं। यह सोनू सूद के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन भी सोनू सूद ने ही किया है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। 
 
अब सोनू सूद ने फिल्म 'फतेह' का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। साथ ही फिल्म के टीजर रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

फिल्म के पोस्टर में सोनू सूद का हाथ नजर आ रहा है। उन्होंने पेन पकड़ा हुआ है और हाथ से खून भी टपक रहा है। इसके साथ सोनू सूद ने लिखा, 'कभी भी किसी को कम मत समझो। 'फतेह' के साथ पावर-पैक एक्शन के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म का टीजर कल यानी 16 मार्च को रिलीज होगा।'
 
शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म फतेह साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। 'फतेह' अपनी एक्शन से भरपूर कहानी और हॉलीवुड से प्रेरित स्टंट के साथ एक रोमांचक सिनमाई अनुभव का वादा करती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म पटना शुक्ला में अपने किरदार को लेकर रवीना टंडन बोलीं- महिलाएं होंगी प्रेरित