Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केसरी वीर का नया गाना केसरी बंधन हुआ रिलीज, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Kesari Veer

WD Entertainment Desk

, रविवार, 18 मई 2025 (18:05 IST)
सूरज पंचोली, आकांक्षा शर्मा, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्टारर 'केसरी वीर' अपनी रिलीज की तारीख के करीब है। इसी के चलते, फिल्म के निर्माताओं ने इसका नया गाना 'केसरी बंधन' रिलीज किया है, जो विवाह के पवित्र बंधन को दर्शाता है। 
 
इस गाने में सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के किरदार — हमीरजी गोहिल और रजाल — की शादी दिखाई गई है, जिसमें वे एक-दूसरे के साथ जीवनभर का साथ निभाने का वादा करते हैं। गाने में सुनील शेट्टी के किरदार वेगड़ा जी की झलक भी देखने को मिलती है।
 
केसरी बंधन को सोनू निगम ने अपनी भावपूर्ण आवाज में गाया है, वहीं इसका संगीत, बोल और प्रोडक्शन मोंटी शर्मा ने बड़े खूबसूरती से तैयार किया है। यह गीत पैनोरमा म्यूज़िक लेबल के तहत जारी किया गया है।
 
केसरी वीर एक पीरियड वॉर ड्रामा फिल्म है, जो उन अनसुने वीरों की बहादुरी और बलिदान की कहानी बताती है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में सुनील शेट्टी को निर्भीक योद्धा वेगड़ा जी के रूप में दिखाया गया है। 
 
उनके साथ सूरज पंचोली हैं, जो वीर हमीरजी गोहिल का किरदार निभा रहे हैं, और डेब्यू कर रही आकांक्षा शर्मा हैं जो बहादुर रजाल की भूमिका में नजर आएंगी। यह शक्तिशाली तिकड़ी उस खतरनाक विलेन ज़फ़र (विवेक ओबेरॉय) के खिलाफ खड़ी होती है, जो जबरन धर्मांतरण करवाना चाहता है।
 
यह फिल्म प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित है और कनु चौहान द्वारा चौहान स्टूडियोज बैनर के तहत निर्मित की गई है। पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा विश्वभर में रिलीज़ की जा रही यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और इसमें एक्शन, भावनाओं और ड्रामा का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राशा थडानी का टिप टिप बरसा पानी पर सिजलिंग डांस, मां रवीना टंडन को छोड़ा पीछे, वीडियो वायरल