Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सूरज पंचोली ने इंस्टाग्राम को कहा अलविदा, बोले- फिर मुलाकात होगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sooraj Pancholi
, शनिवार, 22 अगस्त 2020 (11:37 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सूरज पंचोली को भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। उनका नाम सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान केस से जोड़ा जा रहा है। वहीं अब आरोपों और ट्रोलिंग से परेशान होकर सूरज पंचोली ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला ले लिया है। 

 
सूरज ने बीती राज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विदा ले ली। उन्होंने इंस्टाग्राम से अपनी पुरानी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। उन्होंने केवल अपने 28वें जन्मदिन पर 9 नवंबर 2018 शेयर की हुई पोस्ट ही बाकी रखी है।
 
webdunia
अपनी इंस्टा स्टोरी में सूरज पंचोली ने लिखा, 'फिर मिलते हैं इंस्टाग्राम। जब दुनिया एक बेहतर जगह बन जाएगी तो उम्मीद है तुमसे फिर मुलाकात होगी।'
 
सूरज के इस पोस्ट से जाहिर है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग से परेशान होकर इंस्टाग्राम छोड़ दिया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन की आत्महत्या के केस से लगातार सूरज पंचोली का नाम जोड़ा जा रहा था। इसके बाद सूरज ने सामने आकर सफाई भी दी थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पूजा भट्ट ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट किया