Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह में कैसा है हाल, 12 दिन में 159 करोड़ रुपये का कलेक्शन

हमें फॉलो करें सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह में कैसा है हाल, 12 दिन में 159 करोड़ रुपये का कलेक्शन
, बुधवार, 17 नवंबर 2021 (15:45 IST)
अक्षय कुमार की दिवाली पर रिलीज फिल्म 'सूर्यवंशी' ने पहले तीन दिन तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था जिससे फिल्म से काफी उम्मीद जाग गई थीं, लेकिन बाद में फिल्म का प्रदर्शन अपेक्षाओं से कम रहा। इसका ये मतलब नहीं है कि फिल्म के कलेक्शन धड़ाम हो गए, कम हुए हैं लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए इन्हें बहुत अच्छा माना जा सकता है। 
 
पहले सप्ताह में ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई सूर्यवंशी ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार 6.83 करोड़ रुपये, शनिवार 10.35 करोड़ रुपये, रविवार 13.39 करोड़ रुपये, सोमवार 4.50 करोड़ रुपये और मंगलवार को 3.92 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया। 12 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 159.65 करोड़ रुपये हो गया है। 
 
क्या 200 करोड़ तक पहुंचेगी? 
फिल्म के कलेक्शन भले ही कम हुए हों, लेकिन उम्मीद बनी हुई है। तीसरे नहीं तो चौथे सप्ताह तक यह फिल्म दो सौ करोड़ तक पहुंच सकती है। अगले सप्ताह में बंटी और बबली 2 जैसी बड़ी फिल्म रिलीज होगी। यह फिल्म भी सूर्यवंशी के कलेक्शन पर प्रभाव डाल सकती है। 
 
सूर्यवंशी ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर लौटाया 
पिछले 19 महीने में जिस फिल्म को सबसे ज्यादा दर्शक मिले हैं वो सूर्यवंशी ही है। इस फिल्म ने कम से कम दर्शकों में हलचल पैदा की कि अब फिल्में सिनेमाघर में आ रही हैं और सुरक्षा के उचित प्रबंधों के बीच फिल्म को देखा जा सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करीना कपूर का लाड़ला तैमूर अली खान लूटना चाहता है बैंक, पिता सैफ अली खान ने किया खुलासा