Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जनहित में जारी करने वाली इंदौर की सौम्या व्यास ने बताया कि यह मूवी महत्वपूर्ण संदेश देने के साथ करती है मनोरंजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें जनहित में जारी करने वाली इंदौर की सौम्या व्यास ने बताया कि यह मूवी महत्वपूर्ण संदेश देने के साथ करती है मनोरंजन
रंगमंच और फिल्म अभिनेत्री सौम्या व्यास बॉलीवुड और वेबसीरीज़ में अपनी जगह बना रही हैं और अपने सहज अभिनय से सराहना भी हासिल कर रही हैं। 10 जून को रिलीज़ फिल्म ‘जनहित मे जारी’ में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा के साथ अभिनय किया है। इसके पहले वे अक्षय कुमार के साथ पेडमैन फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं। इसी माह यूट्यूब पर रिलीज़ की गई वेबसीरीज़ ‘लाइफ नवरंगी’ में भी उन्होंने एक इंग्लिश टीचर की भूमिका निभाई है। 
 
सौम्या कहती हैं कि 'जनहित में जारी' एक महत्वपूर्ण संदेश देती मनोरंजक फिल्म है। मुझे खुशी है कि राज शांडिल्य लिखित और जय बसंतु सिंह निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों पहले दिन अच्छा प्रतिसाद मिला। यह फिल्म बताती है कि कंडोम इस्तेमाल ना करने की वज़ह से लड़कियां और महिलाएं अनचाहा गर्भ धारण कर लेती हैं और एबॉर्शन के चक्कर में अपनी जीवन खतरे में डाल देती हैं। मैंने एक ऐसी लड़की की भूमिका की है जो प्रेम में गर्भवती होती है और समाज के दबाव में एबॉर्शन कराकर अपना जीवन खो देती है। मैंने इस फिल्म में एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के साथ अभिनय किया है। इसकी शूटिंग चंदेरी में की गई थी। 
webdunia
सौम्या इसके पहले आर बाल्की निर्देशित पैडमैन में अक्षय कुमार की बहन की भूमिका की थी और इसकी शूटिंग महेश्वर में की गई थी। सौम्या कहती हैं कि मैं अपने को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे करियर की शुरूआती दौर में ही बड़ी फिल्में और स्टार्स के साथ अभिनय करने का मौका मिला। उनके साथ काम करते हुए मैंने बहुत सीखा भी और मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा। तीन साल इन्दौर में थिएटर करने का अनुभव फिल्मों और वेबसीरीज़ में बहुत काम आ रहा है। 
 
इंदौर की सौम्या इसके पहले कुछ शॉर्ट फिल्म्स में अभिनय कर चुकी हैं। इसमें ज़ायन, लॉकडाउन में काम कर चुकी हैं। लॉकडाउन तो स्पेन, इटली और यूके के फिल्म फेस्ट में दिखाई जा चुकी हैं। 
 
सौम्या ने इंदौर में रंगकर्म करते हुए अंतोन चेखव के नाटक द मैरिज प्रपोज़ल, मोहन राकेश के नाटक  लहरों के राजहंस, इमर्सन के नाटक पीपुल्स एनिमी, ऋषिकेश वैद्य के नाटक मॉर्फोसिस और सेवन सीन्स में अभिनय किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Palangtod पलंगतोड़ सीरिज में दामादजी सीज़न 2 का पार्ट 2 उल्लू Ullu एप्प पर, चढ़ रही है खुमारी धीरे-धीरे