Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस तो साउथ एक्टर ने की आत्महत्या

हमें फॉलो करें पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस तो साउथ एक्टर ने की आत्महत्या

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (11:15 IST)
Photo - Twitter
साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तमिल टेलीविजन एक्टर लोकेश राजेंद्रन ने आत्महत्या कर ली है। उनकी उम्र महज 34 साल थी। लोकेश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकर के रूप में की थी। वह सीरियल 'मर्मदेसम' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। 

 
खबरों के अनुसार लोकेश शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं। पिछले लंबे वक्त से लोकेश का पत्नी संग विवाद चल रहा था। उनके ‍पिता ने कहा, एक महीने पहले ही मुझे पता चला कि लोकेश और उनकी पत्नी के बीच कुछ गलतफहमी चल रही थी। 
 
उन्होंने कहा, चार दिन पहले उनकी पत्नी की ओर से तलाक के लिए कानूनी नोटिस आया था। इस बात से वह उदास था। मैंने लोकेश को शुक्रवार को आखिरी बार देखा था, उसने कहा कि उसे कुछ पैसे चाहिए और मैंने उसे दे दिए। उसने हमसे कहा था कि वह एक एडिटर के रूप में अपना काम शुरू करेगा।
 
पुलिस के अनुसार पारिवारिक समस्याओं के कारण लोकेश शराब के आदी हो गए थे और अक्सर चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस (सीएमबीटी) पर सोते हुए देखे जाते थे। सोमवार को बस टर्मिनल पर राहगीरों ने देखा कि वह बेचैनी में थे। इसके बाद लोकेश को राजकीय किलपौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। वहां मंगलवार रात उनका निधन हो गया। 
 
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लोकेश के निधन के बाद तमिल इंडस्ट्री में दुख की लहर है। लोकेश ने लगभग 150 सीरियल्स में काम किया था। इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
Edited by : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया भट्ट की हुई गोद भराई, येलो कलर के सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस