Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का लंग्स ट्रांसप्लांटेशन? अस्पताल ने बताई सच्चाई

हमें फॉलो करें सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का लंग्स ट्रांसप्लांटेशन? अस्पताल ने बताई सच्चाई
, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (13:11 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में उनका लगभग एक महीने से इलाज चल रहा है। हाल ही में उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, लेकिन वह अभी भी वेंटिलेट पर ही हैं। इसके बाद सिंगर के लंग्स ट्रांसप्लांटेशन की खबरें आने लगीं। बताया गया कि सिंगर के कोरोना से उबरने के बाद अब उनकी सर्जरी की जाएगी। हालांकि इसकी पुष्टि न तो अस्पताल के बुलेटिन में हुई और न ही सिंगर के बेटे एसपी चरण द्वारा शेयर किए गए हेल्थ अपडेट में। लेकिन जैसे ही यह अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उनके फैन्स इस पर विश्वास करते हुए सिंगर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

अब चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर, जिसमें एसपीबी का इलाज चल रहा है, ने सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों का खंडन किया है। अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, “एसपी बालासुब्रमण्यम का लंग्स ट्रांसप्लांटेशन नहीं हो रहा है। ये निराधार अफवाहें हैं।”



एसपी चरण ने 8 सितंबर को पिता का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था, “हम उम्मीद कर रहे थे कि पिता के लंग्स में सुधार होगा ताकि हम उनका वेंटिलेटर हटा सके, लेकिन दुर्भाग्य से हम अभी इस निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि पिताजी की COVID- 19 रिपोर्ट निगेटिव आई है।”

इसके अलावा एसपी चरण ने बताया था कि उनके पिता अस्पताल में किस तरह समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिता आइपैड पर क्रिकेट और टेनिस खूब देखते हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह खूब लिखते हैं और लोगों से बातें करते हैं।
 

बता दें, एसपी बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में एडमिट किया गया था। 14 अगस्त को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना के बाद मनीष मल्होत्रा को बीएमसी का नोटिस, ऑफिस में गलत तरीके से बदलाव कराने पर मांगा जवाब