24 फरवरी को दुबई स्थित होटल के बाथरूम में फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मृत्यु हो गई थी और अभी भी कई लोगों को इस पर विश्वास नहीं होता है।
कई लोगों का मानना है कि यह मौत स्वाभाविक नहीं है। इसके पीछे साजिश है। एक फिल्म निर्माता ने भी इस तरह का दावा किया था और अदालत से जांच करने को कहा था। उसका कहना था कि बाथटब सिर्फ पांच फीट का था और उसमें श्रीदेवी कैसे डूब सकती हैं।
अब दिल्ली के रिटायर्ड एसीपी वेदभूषण का का कहना है कि यह सोची-समझी साजिश हो सकती है। उन्हें यह संदेह है कि इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी हाथ हो सकता है जिसकी भारत को अरसे से तलाश है। दाऊद की दुबई में अच्छी चलती है और प्रिंस फैमिली से भी उसके अच्छे संबंध है।
वेदभूषण ने दावा किया है कि वे एक रात के लिए दुबई के उसी होटल में रूके थे जहां श्रीदेवी की मौत हुई थी। वेदभूषण इस मामले की जांच करवाना चाहते हैं और सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की सोच रहे हैं।
होटल जुमेराह एमिरेट्स में श्रीदेवी की मौत हुई थी। दुबई पुलिस ने पोस्टमार्टम किया था और रिपोर्ट दी थी कि बाथटब में दुर्घटनावश श्रीदेवी की मृत्यु हुई।