श्रीदेवी असमय हम सभी को छोड़कर चली गईं। 24 फरवरी की रात उनका निधन हुआ और 28 फरवरी को उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। हजारों लोगों ने यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के मौके पर भी बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए। उनके जाने का दुख कोई सहन नहीं कर पा रहा।
बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार को बॉलीवुड के मेल सुपरस्टार ने भी भावुक तरीके से श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन ने भावुक ट्विट कर लिखा 'रहने को सदा देहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई.. कैफी आज़मी.. देहर यानी दुनिया.. जावेद अख्तर साहब ने यह शेर मुझे श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के दौरान सुनाया.. कहा कि यह गुरु दत्त साहब के निधन पर लिखा गया था, लेकिन आज के लिए भी उपयुक्त है।
इस ट्विट से श्रीदेवी के सभी चाहने वाले भावुक हो गए। कितनी सही बात कही गई थी। अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने भी कई फिल्में साथ की हैं। दोनों में अच्छी दोस्ती भी थी। हालांकि अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी से काफी बड़े थे, लेकिन श्रीदेवी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हर उम्र के एक्टर के साथ फिल्में की हैं।
इसके पहले भी अमिताभ बच्चन ने 24 फरवरी की ही रात को एक ट्विट कर लिखा था कि कुछ अजीब सी घबराहट हो रही है। इसके कुछ समय बाद ही श्रीदेवी के निधन की खबर आग की तरह फैल गई थी। भले ही यह संयोग हो लेकिन अनहोनी तो हो गई। श्रीदेवी को 28 फरवरी को अंतिम बिदाई दी गई।