Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टार प्लस लेकर आया नया सास बहू ड्रामा 'आंख मिचौली', जारी किया प्रोमो

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्टार प्लस लेकर आया नया सास बहू ड्रामा 'आंख मिचौली', जारी किया प्रोमो

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (16:01 IST)
aankh micholi show promo: स्टार प्लस अपने दर्शकों को बेहद दिलचस्प और शानदार कंटेंट देने के लिए जाना जाता है और अपने आकर्षक शोज के जरिए दर्शकों को ढेर सारी भावनाओं से रूबरू कराता है। चैनल के पास शोज का एक कमाल का लाइनअप है जिसका मकसद न केवल एंटरटेन करना है, बल्कि एम्पावर करना भी है। 
 
अब अपने इसी सफर को जारी रखते हुए स्टार प्लस ने अंजाने रास्ते पर कदम रखा है। स्टार प्लस ने अपनी नई अंडरकवर कॉप कहानी, 'आंख मिचोली' का एलान किया है, जिसमें खुशी दुबे और नवनीत मलिक हैं। शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, आंख मिचोली अपनी इस नई कहानी के साथ दर्शकों को उनकी टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करती है।
 
हाल में आंख मिचौली के निर्माताओं ने इस कॉप ड्रामा का एक दिलचस्प प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में एक तरफ रुख्मिणी (खुशी दुबे) को एक अंडरकवर कॉप के रूप में गुंडों से लड़ते हुए दिखाया गया है, और दूसरी तरफ, रुख्मिणी को उनके परिवार द्वारा घर बसाने, शादी करने और घर बसाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। 
 
लेकिन रुख्मिणी एक जानी मानी अधिकारी बनने की इच्छा रखती है। ऐसे में यह वाकई एक बेहद दिलचस्प कहानी है जो समाज की एक और हकीकत पेश करेगी। आंख मिचौली सास बहू की एक ट्विस्ट से भरी कहानी होगी। रुख्मिणी की यात्रा को देखना दिलचस्प होगा और वह अपने लक्ष्यों को कैसे हासिल करती है, या क्या शादी उसके आईपीएस अधिकारी बनने का सपना तोड़ देगा?
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सलार' को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का नया प्रोमो