Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टारप्लस ने शो 'तितली' का नया प्रोमो किया रिलीज, दिखी तितली और गर्व की असामान्य लव स्टोरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्टारप्लस ने शो 'तितली' का नया प्रोमो किया रिलीज, दिखी तितली और गर्व की असामान्य लव स्टोरी

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 20 मई 2023 (12:53 IST)
tv show titli promo: स्टारप्लस अपने दर्शकों के लिए एक अलग और पहले कभी न देखी गई लव स्टोरी 'तितली' लेकर आया है। यह शो आपको रोमांस के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या यह वाकई प्यार है? तितली के साथ स्टारप्लस ने एक और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस - नेहा सोलंकी को लॉन्च किया है। नेहा सोलंकी तितली की टाइटिलर रोल निभाती नजर आएंगी। 

 
तितली शो एक ट्विस्टेड लव स्टोरी है जहां तितली नाम की एक खुशमिजाज और जीवंत लड़की अपने आइडियल पार्टनर को खोजने और उसके साथ एक फेयरीटेल लाइफ जीने की तलाश में है। लेकिन क्या वह हमेशा के लिए खुश रहेंगी? हाल में मेकर्स ने तितली का पेचीदा और दिलचस्प प्रोमो जारी कर दिया है। 
 
 
तितली में नेहा सोलंकी के अपोजिट अविनाश मिश्रा, गर्व का किरदार निभा रहे हैं। प्रोमो में तितली और गर्व की ट्विस्टेड और असामान्य लव स्टोरी को दिखाया गया है। प्रोमो के साथ, दर्शकों को तितली और गर्व के किरदारों में एक बदलाव देखने को मिलेगा। यह देखा जा सकता है कि गर्व और तितली एक खुशहाल जगह पर हैं, लेकिन शादी के बाद का जीवन तितली के लिए अनजाने में चीजों को बदल देगा। 
 
दर्शकों को तितली के किरदार के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे, जिसमें एक महत्वाकांक्षी युवा महिला से लेकर भावनात्मक रूप से कमजोर होने तक उसकी हर साइड नजर आएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि तितली के जीवन में ड्रामा कैसे सामने आता है और क्या वह हमेशा के लिए एक खुशहाल जिंदगी जिएगी?
 
शो में तितली का किरदार निभा रही नेहा सोलंकी ने प्रोमो के बारे में कहा, तितली एक मासूम और खुशमिजाज स्वभाव वाली लड़की है। वह जीवन से भरपूर है, आशावादी है और अपने राज की तलाश में है। वह छोटी-छोटी बातों में प्यार और खुशी ढूंढ लेती है। तितली के किरदार में कई परतें हैं, लेकिन अगर वह एक ही समय में मासूम है, तो वह अपनी राय भी रखती है। हर दिन मेरे लिए एक नई सीख है, नकारात्मकता में भी तितली कुछ सकारात्मक ढूंढ लेती है। तितली वास्तविक जीवन में भी मेरे लिए एक प्रेरणा रही है।
 
वहीं गर्व की भूमिका निभा रहें अविनाश मिश्रा ने कहा, मैं 'तितली' में एक वकील के रूप में नजर आने वाला हूं। शो में अपने किरदार गर्व के लिए मैं बहुत साफ और सूक्ष्म रूप रख रहा हूं। एक व्यक्ति के रूप में गर्व में कई अलग-अलग परतें हैं जो देखने के लिए दर्शकों के लिए एक दिलचस्प एलिमेंट होगा। मेरा किरदार डार्क है या पॉजिटिव, ये अभी एक रहस्य है, और रहस्य को सुलझता देखने के लिए दर्शकों को शो देखने की जरूरत है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवी शो 'ये है चाहतें' के 1000 एपिसोड हुए पूरे, एकता कपूर ने जाहिर की खुशी