Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नूपुर सेनन संग दिन-रात बात करते हैं सिंगर स्टेबिन बेन, डेटिंग की खबरों पर कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kriti Sanon sister

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 8 मई 2025 (13:07 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते काफी समय से नूपुर का नाम मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन संग जुड़ रहा है। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। वहीं अब नूपुर संग डेटिंग की खबरों पर स्टेबिन का रिएक्शन सामने आया है। 
 
फिल्मीज्ञान संग से बातचीत में स्टेबिन बेन ने नूपुर संग डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, नूपुर और मैं बहुत करीबी दोस्त हैं। हमारा बॉन्ड खास है, लेकिन यह सिर्फ दोस्ती है। मैंने आजतक किसी को बोला नहीं है कि मैं कमिटेड हूं, पता नही लोगों को कहां से लग रहा है। 
 
webdunia
स्टेबिन ने कहा, मैं अपनी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रहा हूं। हां, मैं बिल्कुल सिंगल हूं, पता नहीं क्यों लोगों को लगता है कि मैं डेट कर रहा हूं। नूपुर मेरे सबसे करीब है। हम दिन में बात करते हैं, सुबह और रात में भी बात करते हैं। हम एक-दूसरे के बारे में सबकुछ जानते हैं। लेकन हमने कभी पब्लिकली जाकर नहीं बोला कि हम डेट कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ये लोगों ने अपने मन से सोच लिया है। अपने हिसाब से चीजें बना ली है। मेरे दोस्त कम हैं, तो ज्यादातर वक्त मैं नूपुर से ही बात करता हूं। भविष्य में क्या होगा, पता नहीं, लेकिन अभी मैं पूरी तरह सिंगल हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुपमा के सेट पर पहुंची पुलिस, ब्लैकमेलिंग के आरोप में इस एक्टर को उठा ले गई!