Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुभाष घई ने लगाई खलनायक के सीक्वल पर मुहर, पूरी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Movie Khalnayak Sequel

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 26 मई 2025 (17:12 IST)
साल 1993 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। काफी समय से इस फिल्म के सीक्लवल को लेकर चर्चा चल रही है। 
 
वहीं अब सुभाष घई ने 'खलनायक 2' पर मुहर लगा दी है। सुभाष घई ने पुष्टि की है कि 'खलनायक 2' की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी स्टार कास्ट और तकनीकी टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा। 
 
webdunia
ईटाइम्स संग बात करते हुए सुभाष घई ने कहा, हां, स्क्रिप्ट अब पूरी हो चुकी है। अब हमारे सामने स्टार कास्ट को साइन करने की चुनौती है। इसके अलावा टेक्निकल काम को भी फाइनलाइजड करना है। हालांकि, मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित इसके लिए रेडी हो। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, खलनायक के सीक्वल में नए कलाकारों के साथ नई कास्ट होगी, जबकि ऑरिजनल स्टार्स संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ स्पेशल अपीयरेंस देकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे। 
 
सुभाष घई ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि वह 'खलनायक' जैसे विषय को आज की पीढ़ी के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करना चाहते हैं। उनका मानना है कि गुनाह और मुक्ति जैसे विषय आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने तब थे।
 
बता दें कि एक्शन-क्राइम फिल्म 'खलनायक' को सुभाष घई ने लिखा और निर्देशित किया था। और प्रोड्यूस भी किया था। संजय दत्त, माधुरी दीक्षित के साथ जैकी श्रॉफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में संजय दत्त ने एंटी हीरो बल्लू बलराम का किरदार निभाया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पार्क में दौड़ लगा रहे मुकुल देव को पहचानना भी मुश्किल, निधन के बाद सामने आया एक्टर का वीडियो