Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुब्रत रॉय पर बनेगी बायोपिक फिल्म 'सहाराश्री', सुदीप्तो सेन करेंगे निर्देशित

हमें फॉलो करें सुब्रत रॉय पर बनेगी बायोपिक फिल्म 'सहाराश्री', सुदीप्तो सेन करेंगे निर्देशित

WD Entertainment Desk

, रविवार, 11 जून 2023 (11:43 IST)
subrata roy biopic saharasri: दिग्गज उद्योगपति सुब्रत रॉय ने 10 जून को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस खास अवसर पर निर्माता संदीप सिंह, डॉ. जयंतीलाल गड़ा और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने सहारा परिवार इंडिया के सर्वेसर्वा सुब्रत रॉय के जीवन पर आधारित फिल्म 'सहाराश्री' बनाने का ऐलान किया है।
 
ग़ौरतलब है कि इंडिया टुडे ने‌ साल 2012 में सुब्रत रॉय को साल की सबसे प्रभावशाली शख़्सियत ठहराया था। पूरे भारत में रोज़गार के सबसे ज़्यादा अवसर पैदा करने के लिए सुब्रत रॉय का‌ नाम दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित 'टाइम' मैगज़ीन‌ में भी उल्लेखित किया गया था।
 
'सहाराश्री' की रोचक कहानी सुब्रत रॉय के रूप में एक मामूली से शख़्स के संघर्ष से शुरू होकर उनके देश के सबसे प्रभावशाली शख़्सियत बनने‌ की दास्तां को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में बयां करती है। फिल्म में कानून व्यवस्था के साथ चली उनकी लंबी लड़ाई को भी बख़ूबी पेश किया जाएगा। सुब्रत रॉय की जीवन गाथा किसी सिडनी शेल्डन के‌ उपन्यास की तरह ही बेहद रोचक रही है।
 
निर्माता संदीप सिंह कहते हैं, दुनिया सुब्रत रॉय के बारे में चाहे जो सोचे या फिर जो कुछ भी कहे, मगर उन्हें लेकर लोगों की धारणाएं गलत हैं क्योंकि आम लोग उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं और ऐसे में लोग उनकी असलियत से नावाकिफ़ हैं। मैं उनका बहुत आदर करता हूं। अन्य बिजेनसमैन के विपरीत सुब्रत रॉय हमेशा से किसी चट्टान की तरह डटे रहे। वह एकमात्र ऐसे शख़्स हैं जिन्होंने ब्याज समेत 25,000 करोड़ रुपए जितनी बड़ी रकम‌ सेबी को लौटाए। मुझे इस बात की उम्मीद है कि एक ना एक दिन उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा।
 
उन्होंने कहा, फिल्म की पटकथा कुछ ऐसी है कि हमें इसके लिए गहन शोध करना पड़ा। गुलज़ार, एआर रहमान जैसे दिग्गजों और अब सुदीप्तो सेन को एक प्रोजेक्ट के लिए साथ लाना‌ भी कम मुश्क़िल काम नहीं था। जब भी मैं इस फिल्म के बारे में चर्चा करता था, तो लोग इस फिल्म को लेकर उत्साह तो जताया करते थे, लेकिन कोई भी इस फ़िल्म का हिस्सा बनने के लिए राज़ी नहीं था। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा था, मगर फ़िल्म से जुड़ने को लेकर उन सभी के मन में एक प्रकार का डर बैठा हुआ था।आख़िरकार अब मेरा सपना पूरा होने जा रहा है, 'सहाराश्री' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है।
 
पेन‌ स्टूडियोज़ के जयंतीलाल गड़ा ने कहा, बिजनेस मुगल सुब्रत रॉय की कहानी अनकही और अनसुनी है। इसे बड़े भव्य स्तर पर बड़े पर्दे पर पेश किया जाएगा जिसे देखकर निश्चित तौर पर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह पाएंगे। जब मैंने फिल्म की इस बेहद दिलचस्प पटकथा को सुना, तो मैं रोमांच से भर उठा और मुझे फ़िल्म के हरेक सीन का सहज़ रूप से अंदाज़ा हो गया था।
 
फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन कहते हैं, किसी भी फिल्मकार के लिए बायोपिक बनाना बेहद कठिन काम होता है। किसी भी फ़िल्म के लिए एआर रहमान, गुलज़ार, संदीप सिंह और जयंतीलाल गड़ा का एक साथ आना भी अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
 
लोगों में अब इस बात को लेकर ख़ासी उत्सुकता है कि सुब्रत रॉय की भूमिका को बड़े पर्दे पर कौन-सा कलाकार साकार करेगा। इस रोल के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से बात चल रही है और इसका ऐलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा कि सुब्रत रॉय की शीर्षक भूमिका कौन निभाएगा। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और सैम खान है। 
 
'सहाराश्री' के निर्देशन का ज़िम्मा सुदीप्तो सेन संभालेंगे, इसके लेखक रिषी विरमानी और संदीप सिंह है। फिल्म के संगीतकार एआर रहमान और गीतकार गुलज़ार है। 'सहाराश्री' की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी। फिल्म को महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, कोलकाता और लंदन के‌ विभिन्न इलाकों में फिल्माया जाएगा। इस फ़िल्म को हिंदी के अलावा बांग्ला, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम‌ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मशहूर एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर से थे पीड़ित