Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुई धागा का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह : 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल?

हमें फॉलो करें सुई धागा का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह : 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल?
वरुण धवन ने अब तक असफल फिल्म नहीं दी है और 'सुई धागा' के जरिये यह रिकॉर्ड कायम रहा। हालांकि फिल्म को अभी हिट नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह घाटे का सौदा नहीं है। 
 
पिछले सप्ताह रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। वरुण और अनुष्का शर्मा के लुक बड़े साधारण थे, इसलिए कुछ लोगों को फिल्म की सफलता पर संदेह था, लेकिन दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीता।
 
फिल्म ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 8.30 करोड़ रुपये, शनिवार 12.25 करोड़, रविवार 16.05 करोड़, सोमवार 7 करोड़ रुपये, मंगलवार 11.75 करोड़ रुपये, बुधवार 3.80 करोड़ रुपये और गुरुवार को 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन होता है 62.50 करोड़ रुपये।

फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी या नहीं? इस सवाल का अभी जवाब देना मुश्किल है। फिल्म दूसरे वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है यह इस बात पर निर्भर है। फिल्म को दूसरे सप्ताह में वेनम, अंधाधुंन और लवयात्री से तगड़ी टक्कर मिलने वाली है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एसिड अटैक पीड़ित बनेंगी दीपिका पादुकोण