Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुजॉय की फिल्म में अमिताभ-विद्या-नवाजुद्दीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुजॉय घोष
सुजॉय घोष ने हाल ही में ऐसी घोषणा की जिसके बाद सभी आश्चर्य में पड़ गए। महानायक अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्धीकी और विद्या बालन एक साथ फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता करेंगे। 
जहां विद्या का रोल सिर्फ एक कैमियो है, वहीं अमिताभ और नवाजुद्दीन की मुख्य भूमिकाएं होंगी। फिल्म के कथानक के बारे में सुजॉय, जो कि फिल्म के क्रिएटिव निर्माता भी हैं, कहते हैं कि शुरुआत में फिल्म सिर्फ एक विचार थी। इस आइडिया से बिग बी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सुजॉय और रिभु को इस पर पूरी स्क्रिप्ट तैयार करने को कहा। इसके साथ ही सुजॉय ने यह भी कहा कि विद्या बालन का रोल सिर्फ स्पेशल अपीरियंस नहीं है बल्कि छोटा मगर खास रोल है जिससे कहानी में नए मोड़ आते हैं। 
 
सुजॉय ने कहा कि फिल्म में तीनों (अमिताभ, नवाजुद्दीन और विद्या) कोलकता के निवासी हैं और इसी वजह से फिल्म की शूटिंग कोलकाता में की जाएगी। सुजॉय की योजना के अनुसार, फिल्म की शूटिंग जनवरी अंत तक खत्म कर ली जाएगी और साल 2016 के मध्य में इसे रिलीज किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi