Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Box Office : कैसा रहा सुल्तान का तीसरा दिन...

हमें फॉलो करें Box Office : कैसा रहा सुल्तान का तीसरा दिन...
सुल्तान के कलेक्शन कुछ लोगों को कम लग रहे हैं क्योंकि वे हैप्पी न्यू ईयर या फिर प्रेम रतन धन पायो से तुलना कर रहे हैं। इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन ऐतिहासिक कलेक्शन अर्जित किए थे। तुलना करते समय लोग यह भूल जाते हैं कि दोनों ही फिल्म दिवाली पर प्रदर्शित हुई थी। तब पूरे देश में लगभग छुट्टी रहती है और लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़ते हैं। 

 
सुल्तान जिस दिन रिलीज हुई उस दिन वर्किंग डे था। इसके बावजूद फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन ईद की छुट्टी थी और कलेक्शन स्थिर रहे। दूसरे दिन फिल्म ने 37.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कुल कलेक्शन 73.74 करोड़ तक पहुंचाए। 
 
सुल्तान के कलेक्शन में तीसरे दिन ड्रॉप आना स्वाभाविक है क्योंकि यह फिल्म बुधवार रिलीज हुई है। जबकि शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों के कलेक्शन में बढ़ोतरी होती है। 'सुल्तान' के चौथे और पांचवे दिन के कलेक्शन जबरदस्त रहेंगे जबकि अन्य फिल्मों के कलेक्शन चौथे और पांचवे दिन कम होते हैं। यह बात तय है कि पांचवे दिन के बाद 'सुल्तान' के कलेक्शन डेढ़ सौ करोड़ रुपये के पार निकल जाएंगे। 
 
जहां तक तीसरे दिन के कलेक्शन का सवाल है तो बेहद मामूली ड्रॉप आया है। फिल्म ने तीसरे दिन 31.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मात्र तीन दिनों में फिल्म ने सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। तीन दिन का कुल कलेक्शन होता है 105.34 करोड़ रुपये।  

सलमान के लिए 'सुल्तान' तीन दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने तीन दिन में 105.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि बजरंगी भाईजान ने 102.60 करोड़ रुपये और प्रेम रतन धन पायो ने तीन दिन में 101.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सुल्तान के साथ ही सलमान ने लगातार दसवीं ऐसी फिल्म दी है जिसने सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 
 
गौरतलब है कि 'बजरंगी भाईजान' के पहले दिन का कलेक्शन 'सुल्तान' से भी कम थे, इसके बावजूद फिल्म ने तीन सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। 

विदेश में भी सुल्तान का धमाका जारी है। तीसरे दिन फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 2.14 करोड़ रु., न्यूजीलैंड में 84.73 लाख रु., यूके में 5.39 करोड़ रुपये, मलेशिया में 54.37 लाख रुपये, कनाडा में 1.69 करोड़ रु. और यूएसए में 6.12 रुपये का कलेक्शन किया। अन्य देशों में भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। 


 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान: सुल्तान का जश्न तो दूसरी तरफ चिंता के बादल