Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

इस वजह से वेब सीरीज 'तांडव' में काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गए सुनील ग्रोवर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Web Series Tandav
, रविवार, 10 जनवरी 2021 (18:37 IST)
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर जल्द ही वेब सीरीज 'तांडव' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसाने वाले सुनील इस सीरीज में एक सीरियर किरदार निभाते दिखेंगे। वह सैफ अली खान के असिस्टेंट के किरदार में नजर आएंगे।

 
हाल में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने बताया कि वह इस सीरीज में काम करके काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, मैं तांडव का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं क्योंकि मैं अली अब्बास जफर के साथ पहले भी काम कर चुका हूं। यह एक दिलचस्प सेटअप है और मुझे यह स्टोरी ऑफर हुई थी। मुझे बताया गया कि मुझे सिर्फ पुरुषों के कपड़े पहनने हैं और पूरे समय पुरुष का ही रोल प्ले करना है, तो मैं तैयार हो गया।
 
सुनील ग्रोवर को द कपिल शर्मा शो में रिंकू देवी और गुत्थी के किरदार से जबरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली। हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सुनील ने कहा था कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि महिला की तरह ड्रेसिंग करना बहुत कठिन होता है। खासकर काजल जो महिलाएं लगाती हैं यह सब इतना आसान नहीं है।
 
बता दें कि हाल में 'तांडव' का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया पॉलिटिशन के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा मोहम्मद जीशान अयूब, गौहर खान, कृतिका कामरा और डीनो मोरिया जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस निर्देशक के साथ काम नहीं करने का अमिताभ बच्चन को रहा है अफसोस, खुद किया था खुलासा