27 जनवरी को बॉबी देओल 50 साल के हो गए। बॉबी को उनके बड़े भाई सनी देओल कितना चाहते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। रात को जैसे ही तारीख बदली सनी ने बॉबी को ट्वीटर के जरिये जन्मदिन की बधाई दी। सनी ने लिखा कि भाईचारा ही खुशी है। साथ ही सनी ने दोनों भाइयों का एक फोटो भी पोस्ट किया।