Udd Jaa Kaale Kaava Song: 'गदर : एक प्रेम कथा' की रिलीज के 22 साल बाद निर्देशन अनिल शर्मा इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' लेकर आ रहे हैं। साल 2001 में रिलीज 'गदर : एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। 'गदर 2' में भी सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आने वाली हैं।
'गदर 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं अब मेकर्स ने 'गदर : एक प्रेम कथा' के पॉपुलर गाने 'उड़ जा काले कावा' का नया वर्जन रिलीज कर दिया है। गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है।
ओरिजनल गाने 'उड़ जा काले कावा' को उदित नारायण और अलका याज्ञनिक ने अपनी आवाज से आइकॉनिक बना दिया था। वहीं नए वर्जन को मिथुन ने रिक्रिएट और रीअरेंज किया है। गाना उत्तम सिंह द्वारा रचित था और गीत को आनंद बख्शी ने लिखा था।
बता दें कि फिल्म 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी तारा सिंह और उनकी पत्नी सकीना के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya