Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी जाट, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jaat Movie Box Office Collection

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (14:37 IST)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों और क्रिटिक्स को खूब पसंद आ रहा है। 
 
वहीं अब 'जाट' का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11.6 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन किया है। 
फिल्म को रिलीज के दिन महावीर जयंती की छुट्टी का फायदा मिला है। साथ ही 'जाट' को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। 
 
'जाट' सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी है। इससे पहले उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 
 
फिल्म 'जाट' में सनी देओल के अलावा रेजिना कसांड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बा भी अहम किरदार में है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन रणतुंगा का किरदार निभाया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की Homebound कान फिल्म फेस्टिवल में हुई सेलेक्ट