Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जाट का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की ताकत अब देखेगा साउथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें जाट का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की ताकत अब देखेगा साउथ

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 24 मार्च 2025 (14:59 IST)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल का एक्शन अवतार नजर आने वाले हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 
2 मिनट 53 सेकेंड के ट्रेलर में सनी देओल एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। वह दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के साथ-साथ धांसू डॉयलॉग्स भी बोलते दिख रहे हैं। वहीं रणदीप हुड्डा विलेन रणतुंगा के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में राम्या कृष्णनन और सैयामी खेर भी दमदार रोल में हैं। 
 
ट्रेलर की शुरुआत एक गांव में विलेन रणतुंगा के खौफ के साथ होती है। वहीं बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'ये रणतुंगा की लंका है। यहां रास्ता किलोमीटर में नहीं, बिछी हुई लाशों में नापा जाता है।' इसके बाद राम्या कहती हैं, 'इस लंका में कदम रखने से भगवान भी डरता है।'
 
webdunia
इसके बाद सनी देओल की एंट्री होती है। वह अकेले ही दुश्मनों पर कहर ढहाते नजर आते हैं। कभी पंखा उखाड़कर तो कभी लोहे की जंजीरों से गुंड़ों की‍ पिटाई करते नजर आ रहे हैं। सनी कहते हैं, 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नार्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा।' 
 
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने ‍किया है। फिल्म को मैत्री मूवीज मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 'जाट' 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये है चाइनीज काली मंदिर, मिठाइयों की जगह चढ़ाया जाता है नूडल्स और मोमोज का प्रसाद